तखतपुर SIR कार्य में लापरवाही बरतने वाले अभीत अधिकारी को एसडीएम ने थमाया नोटिस,
गणना पत्रक की ऑनलाइन प्रविष्टि में लापरवाही पर कार्रवाई के संकेत, दो दिन में स्पष्टीकरण मांगने का नोटिस जारी

तखतपुर। एसडीएम नितिन तिवारी ने SIR कार्य में लापरवाही बरतने वाले अभीत अधिकारी फराज अहमद को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 28 तखतपुर में निर्वाचन नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत मतगणना पत्रक की ऑनलाइन प्रविष्टि कार्य में लापरवाही सामने आने पर संबंधित अधित अधिकारी को नोटिस जारी किया गया है।
नामावली पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा के दौरान पाया गया कि भाग संख्या 182 का ऑनलाइन प्रविष्टि कार्य नियत तिथि तक पूर्ण नहीं किया गया था। इसके संबंध में 24 नवंबर को स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन 1 दिसंबर को की गई पुन: समीक्षा में भी प्रविष्टि की कोई प्रगति नहीं मिली।
दोबारा अधिकारी द्वारा अपने कार्य के प्रति कोई रुचि नहीं दिखाई जा रही थी जबकि यह निर्वाचन से संबंधित अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया का हिस्सा है। निरंतर प्रगति न होने को गंभीर लापरवाही मानते हुए अधिकारी को अंतिम अवसर प्रदान किया गया है।
जारी नोटिस में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 में निहित प्रावधानों के तहत यह कृत्य शासकीय सेवक के लिए अपेक्षित आचरण के विपरीत है। इसलिए अधिकारी को दो दिन के भीतर स्वयं उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए हैं।
नोटिस में यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि दो दिन में उचित जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया तथा कार्य में सहयोग न किया गया, तो लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 32 के तहत स्थगन/निलंबन की कार्रवाई की जाएगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी।


