तखतपुर। क्षेत्र में खनिज माफियाओं के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसका ताजा उदाहरण पड़रिया मरघट के पास देखने को मिला, जहां सुबह से ही जेसीबी की मदद से खुलेआम मुरूम की अवैध खुदाई की जा रही है। स्थानीय लोगों द्वारा कई बार सूचना देने के बावजूद प्रशासनिक अमले का सुस्त रवैया सवालों के घेरे में है।
जनपद सदस्य ऋषभ कश्यप ने बताया कि उन्होंने स्वयं जिम्मेदार अधिकारियों को फोन कर अवैध उत्खनन की जानकारी दी, लेकिन अधिकारी एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालते रहे। उन्होंने कहा, “खनिज विभाग को सूचना देने की बात कहकर अधिकारी पल्ला झाड़ते रहे, जबकि मौके पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।”

ग्राम पंचायत पड़रिया के सरपंच दुर्गेश मरावी ने भी स्पष्ट किया कि पंचायत ने किसी भी प्रकार की खुदाई के लिए परमिशन जारी नहीं की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में रसूखदार खनिज माफिया खुलेआम दबंगई दिखाते हुए मुरूम की चोरी कर रहे हैं और प्रशासन इसकी ओर आंखें बंद किए हुए है। उन्होंने यह भी बताया कि “कल ही पंचायत क्षेत्र में शासकीय कार्य के लिए मुरूम भरने वाले ट्रैक्टर पर कार्रवाई हुई थी, लेकिन आज रसूखदारों के खिलाफ प्रशासन हाथ-पांव फूलते नजर आ रहा है।”

स्थानीय ग्रामीणों में प्रशासन की निष्क्रियता को लेकर आक्रोश है। लोगों का कहना है कि सूचना देने के बावजूद जब तत्काल कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचता, तो खनिज माफियाओं के हौसले और बढ़ते हैं।
क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि प्रशासन तत्काल मौके पर पहुंचकर अवैध उत्खनन को रोके और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए। यह मामला न सिर्फ राजस्व की हानि है, बल्कि कानून व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है।
वही इस मामले में तखतपुर एसडीएम नितिन तिवारी को अवैध खुदाई के विषय में जानकारी लेने के लिए कॉल किया गया तो उनके द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया गया इस लिए प्रशासन के तरफ से इस विषय में कोई भी जवाब नहीं आया है।
खबर पिटारा…


