बिलासपुर। शहर में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बेखौफ नजर आए। सरकंडा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े पिस्टल की नोक पर लूट की कोशिश का मामला सामने आया है। बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक होटल संचालक को ओवरटेक कर रास्ते में रोका और उनसे गले की सोने की चेन व अंगूठी उतरवाने की कोशिश की।
घटना के दौरान होटल संचालक ने सूझबूझ दिखाते हुए खुद को बचाने में सफलता पाई, जिससे बदमाश लूट को अंजाम देने में नाकाम रहे और मौके से फरार हो गए। पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका फुटेज सामने आया है।
मामले की सूचना मिलते ही सरकंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान व तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
खबर पिटारा….

