तखतपुर। घोरामार के फेकूबांध में रविवार सुबह एक युवक का शव तैरता हुआ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पानी में लाश दिखते ही आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। जानकारी मिलते ही कोटा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू की।

ग्रामीणों की मानें तो युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में शव पर पत्थर बांधकर पानी में फेंके जाने की आशंका दिखाई दे रही है।
कोटा थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग ने बताया
पानी में युवक का शव मिला है, उसे बाहर निकालने का कार्य चल रहा है। शव पर पत्थर बंधे होने की आशंका है, जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।”
पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं। साथ ही आसपास के गांवों में लापता युवक की जानकारी जुटाई जा रही है। मामले की जांच जारी है।
खबर पिटारा न्यूज से जुड़ने के लिए नीचे दिए ज्वाइन बटन को दबाए..


