तखतपुर। बिलासपुर जिले के सकरी थाना क्षेत्र से साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला और दर्दनाक मामला सामने आया है। ठगों के जाल में फंसकर मानसिक रूप से परेशान एक युवक ने आत्महत्या कर ली। यह घटना जुलाई 2023 की है। लंबे समय तक चली जांच के बाद अब पुलिस ने इस मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार, सकरी निवासी कामेश्वर निर्मलकर को कहीं से एक एटीएम कार्ड मिला था, जिस पर एक मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। कार्ड लौटाने की मंशा से युवक ने उस नंबर पर फोन किया। लेकिन फोन उठाने वाले व्यक्ति ने उसे एक अजीब और गलत प्रस्ताव देकर अपने जाल में फंसा लिया।

ठगों ने युवक को एक युवती को गर्भवती करने का लालच भरा प्रस्ताव दिया और इसके बदले उसे बड़ी रकम देने का वादा किया। इसके लिए शर्त रखी गई कि युवक पहले बैंक में खाता खुलवाए और उसकी पूरी जानकारी व्हाट्सएप के माध्यम से भेजे।
ठगों की बातों में आकर युवक ने पहले पंजाब नेशनल बैंक और फिर केनरा बैंक में खाता खुलवाया और दोनों खातों की जानकारी उन्हें भेज दी। इसके कुछ ही दिनों बाद इन खातों में बड़ी मात्रा में पैसों का लेनदेन होने लगा और रकम तुरंत दूसरे खातों में ट्रांसफर की जाने लगी।
जब बैंक अधिकारियों ने खातों में संदिग्ध लेनदेन देखा तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने युवक को बैंक बुलाकर पूछताछ की। तभी युवक को पता चला कि उसके बैंक खातों का इस्तेमाल साइबर अपराध और अवैध पैसों के लेनदेन में किया जा रहा है।
यह जानकारी मिलते ही युवक गहरे मानसिक तनाव में आ गया। समाज में बदनामी और कानूनी कार्रवाई के डर से वह पूरी तरह टूट गया। चार दिन बाद युवक ने रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।
घटना के बाद से पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही थी। अब पर्याप्त सबूत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
राजेंद्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और साइबर ठगी में शामिल आरोपियों की पहचान की जा रही है।
खबर पिटारा…


