रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, 18 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय होगा, जिसके प्रभाव से प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो सकती है।
पिछले तीन दिनों से राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में देर रात तेज बारिश हो रही है। रविवार रात भी राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में जमकर बारिश दर्ज की गई। हालांकि दिन में धूप और उमस के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, दंतेवाड़ा, कांकेर, जगदलपुर और अंबिकापुर समेत कई जिलों में 18 से 21 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना जताई है।
आंधी-तूफान और बिजली गिरने का भी खतरा
विभाग ने चेतावनी दी है कि तेज बारिश के साथ कई स्थानों पर आंधी-तूफान चल सकता है। इस दौरान बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है।

