OnePlus 12 और OnePlus 12 R ने 2024 में भारतीय बाजारों में धांसू सुविधाओं के साथ किया धमाका जानिये Specification और Price
OnePlus 12 और OnePlus 12 R
“कंपनी ने अपने दो नए स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च किया है। पहला स्मार्टफोन का नाम है OnePlus 12 और OnePlus 12 R। आइए हम आपको इन दोनों स्मार्टफोन्स के बारे में बताएं। OnePlus 12 और OnePlus 12 R 5G स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इन दोनों हैंडसेट्स में कई शक्तिशाली विशेषज्ञताएं, शक्तिशाली प्रोसेसर्स, और शानदार कैमरा विशेषताएं बताई हैं।
OnePlus ने मंगलवार की शाम को भारत में एक वैश्विक घटना का आयोजन किया। इस घटना के दौरान कंपनी ने अपने दो स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया। इन हैंडसेट्स के नाम हैं OnePlus 12 और OnePlus 12 R। कंपनी ने इन फोन्स को पहले ही चीन में लॉन्च कर दिया था।
OnePlus 12 की शुरुआती कीमत भारत में 64,999 रुपये है। OnePlus 12R की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है। आइए इनकी विशेषज्ञताएं, कैमरा, और अन्य विशेषताएं विस्तार से जानते हैं।”
Also read: ZEE Share Price
OnePlus 12 Price
“OnePlus 12 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इस फोन का पहला वेरिएंट 64,999 रुपये में लॉन्च किया गया है, जिसमें यूजर्स को 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला ऑप्शन मिलेगा। इस फोन का दूसरा वेरिएंट 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ 69,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन आज से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, जबकि खुली बिक्री 30 जनवरी से शुरू होगी।”
OnePlus 12R Price
“OnePlus 12R को भी दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इस फोन का पहला वेरिएंट 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया है, जिसमें यूजर्स को 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला ऑप्शन मिलेगा। इस फोन का दूसरा वेरिएंट 16GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ 45,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस फोन की खुली बिक्री 6 फरवरी से शुरू होगी। जो लोग इस फोन को पहले 24 घंटे में ऑर्डर करेंगे, उन्हें OnePlus Buds Z2 बिल्कुल मुफ्त मिलेगा।”
OnePlus 12, OnePlus 12 R Sale Date
OnePlus 12 R की भारत में बिक्री 6 फरवरी से होगी, जबकि OnePlus 12 की बिकी 30 जनवरी से शुरू होगी. हालांकि OnePlus 12 के लिए प्री बुकिंग 23 जनवरी से ही शुरू है.
Also read: Excise Policy Case
OnePlus 12 Offers
OnePlus 12 के साथ Google One का 100GB क्लाउड स्पेस भी मिलेगा जो 6 महीने के लिए वैलिड होगा. इसके लिए 3 महीने तक के लिए FREE YouTube Premium का भी सपोर्ट मिलेगा.
OnePlus 12 Cash Discount
OnePlus 12 के साथ कंपनी 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दे रही है. OnePlus 12R के साथ कंपनी 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट देगी. इस फोन के साथ भी YouTube Premium का 3 महीने तक सब्क्रिप्श फ्री है और 100GB Google One Cloud है जो 6 महीने तक के लिए वैलिड होगा.
OnePlus 12 Series:
वनप्लस ने 23 जनवरी को भारत में एक मेगा इवेंट आयोजित किया. इस इवेंट में कंपनी ने दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. इनमें OnePlus 12 और OnePlus 12R का नाम शामिल है. वनप्लस ने इन दोनों फोन को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है. इनमें से वनप्लस 12आर को कंपनी ने पहली बार पूरी दुनिया यानी ग्लोबल मार्केट में पेश किया है. आइए हम आपको इन दोनों फोन के बारे में बताते हैं.
Also read: Nova Agritech
Also read: HDFC Share Price
OnePlus 12 के Specification
OnePlus 12 Display : इस फोन में कंपनी ने 6.82 इंच की क्वॉड एचडी प्लस LTPO 4.0 AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो गोरिल्ला ग्लास विकटस 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है. इस फोन की पीक ब्राइटनेस 4500 है, और इसकी रिफ्रेश रेट 1Hz से लेकर 120Hz है.
OnePlus 12 processor : OnePlus 12 में प्रोसेसर के लिए 4nm Snapdragon 8 Gen 3 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो ग्राफिक्स के लिए Adreno GPU के साथ आता है. इसमें 16GB LPDDR5x RAM और 512GB of UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है.
OnePlus 12 Camera : इस फोन का पहला कैमरा 50MP Sony LYT-808 सेंसर, दूसरा कैमरा 48MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है, जबकि तीसरा कैमरा 64MP 3X Periscope Telephoto कैमरा सेंसर के साथ आता है. इनके अलावा इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
OnePlus 12 Battery : OnePlus 12 में कंपनी ने 5400mAh की बैटरी दी है, जो 100W की फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलैस चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग के साथ आता है.
OnePlus 12 Conectivity : OnePlus 12 में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और एनएफसी कनेक्टिविटी मिलती है. यह फोन जायरोस्कोप, एक्सेलेरोमीटर, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है.
OnePlus 12 R के Specification
OnePlus 12 R एक लाइट वेरिएंट है, इसमें 6.78-inch LTPO का AMOLED का डिस्प्ले दिया है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट्स और 1.5K का रेजोल्यूशन दिया है. इस डिस्प्ले में 4,500 nits पीक ब्राइटनेस मिलेगी.
OnePlus 12 R में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिया है. इसमें 16GB की LPDDR5X RAM मिलेगी. इसमें 1TB UFS 4.0 स्टोरेज का ऑप्शन भी मिलेगा.
OnePlus 12 R में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. 50MP का प्राइमरी कैमरा है. 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया है. 116 MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
OnePlus 12R Display : OnePlus 12R में कंपनी ने 6.78 इंच की LTPO 4.0 AMOLED डिस्प्ले दी गई है.
OnePlus 12 R Processor : इस फोन में प्रोसेसर के लिए Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिया गया है. यह फोन Android 14 पर बेस्ड ओएस OxygenOS 14 पर रन करता है. फोन में 16GB LPDDR5x RAM दिया गया है.
OnePlus 12 R Camera : इस फोन में 50MP Sony IMX890 कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, और 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है. इस फोन के अगले हिस्से में कंपनी ने 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
OnePlus 12 R Battery : OnePlus 12R में कंपनी ने 5500mAh की बैटरी दी है, जो 100W की फास्ट चार्जिंग और 50W की वायरलैस चार्जिंग के साथ आता है.