तखतपुर। नगर के मुख्यमार्ग हाइस्कूल क्षेत्र में स्थित महादेव स्टोर में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान के पीछे वाले दरवाज़े का ताला तोड़कर भीतर घुसे और दुकान में रखे पान मसाला, नगदी तथा किराना सामान को समेटकर फरार हो गए। सुबह दुकान खोलने पर चोरी की घटना का पता चला, दुकान संचालक महेंद्र कारडा (दुकान मालिक) के अनुसार, चोरी में लगभग 50 हजार रुपये (करीब पचास हजार रुपये) का नुकसान हुआ है। दुकान में रखा पान मसाला, अन्य सामान तथा नगदी गायब मिली। उन्होंने बताया कि चोरों ने काफी सटीक तरीके से वारदात की और बाहर निकलकर किसी को भनक तक नहीं लगने दी।
सीसीटीवी में चोरी की वारदात का फुटेज..
इस चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसके बाद चोर ने कैमरा बंद कर दिया था। फुटेज में एक अज्ञात युवक दुकान के अंदर घुसकर सामान और नगदी की खोजबीन करता, फिर सामान लेकर बाहर निकलते साफ दिखाई दे रहा है। सीसीटीवी फुटेज मिलने से पुलिस को जांच में बड़ी मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

महेंद्र कारड़ा ने बताया कि दो वर्ष पूर्व भी इसी दुकान से लगभग डेढ़ लाख की चोरी (दो साल पहले भी इस दुकान में करीब डेढ़ लाख की चोरी) हो चुकी है। उस समय भी चोर पकड़ में नहीं आए थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वॉड बुलाकर दुकान की जांच की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर तकनीकी विश्लेषण शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। आसपास के क्षेत्र में पूछताछ व संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।
पुलिस ने बताया कि अज्ञात चोर के निशानदेही पर जांच तेज कर दी गई है (पुलिस ने अज्ञात चोर के सुराग पर जांच तेज कर दी है) और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।
खबर पिटारा न्यूज….


