तखतपुर। तखतपुर थाना क्षेत्र में डीज़ल चोरी करने वाला गैंग एक बार फिर सक्रिय हो गया है। बीती रात चोरों ने बिलासपुर–मुंगेली राष्ट्रीय राज्य मार्ग में खड़े कई भारी वाहनों को निशाना बनाकर करीब एक हजार लीटर डीज़ल चोरी कर लिया। वारदात सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर कैद हुई है।
हार्वेस्टर,हाइवा, ट्रैक्टर, से एक हजार लीटर डीज़ल पार
जानकारी के अनुसार घटना ग्राम खमरिया स्थित पेंड्री बाईपास के पास संजय कोल्ड ड्रिंक दुकान के समीप की है। देर रात 1 से 2 बजे के बीच चोर गैंग ने मौके पर खड़े दो हार्वेस्टर, तीन ट्रैक्टर और एक हाइवा के टैंकों को निशाना बनाया और बड़ी मात्रा में डीज़ल पार कर दिया।
चोर रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए पूरी योजना के साथ आए थे और वारदात को अंजाम देने के तुरंत बाद रफूचक्कर हो गए।
सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात कैद
फुटेज में चोरों की गतिविधियाँ साफ दिखाई दे रही हैं, जिसमें वे बड़ी ही सफाई से टैंकों से डीज़ल निकालते दिख रहे हैं।
बताया जा रहा है कि क्षेत्र में डीज़ल चोरी की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी इसी मार्ग पर चोरी की शिकायतें सामने आ चुकी हैं। लगातार हो रही घटनाओं से वाहन मालिकों और ड्राइवरों में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है।

स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से इस गैंग को पकड़ने और मार्ग पर रात के समय गश्त बढ़ाने की मांग की है

